कानपुर
कानपुर में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पनकी थाना क्षेत्र स्थित कैपलिंग गांव के पास पुलिस ने मुदभेड़ में एक 25000 का इनामी अपराधी आकाश गोष्टा को गिरफ्तार कर लिया है उसके पास से एक देश तमंचा और बाइक बरामद की है।वही मुदभेस में घायल अपराधी को उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक पनकी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की पनकी के कैपलिंग गांव से 25000 का इनामी अपराधी आकाश गोस्टा जा रहा है।तभी पुलिस ने उसे रोका तो अपराधी आकाश गोस्टा ने पुलिस पर हमलाकर गोली चला दी।जिसपर आत्म रक्षा के लिए पुलिस बल के गोली चलाने पर आरोपी के पैर में गोली जा लगी।जिससे वह घायल हो गया।पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक अवैध तमंचा और बाइक बरामद कर छानबीन कर रही है।