कानपुर
आम जनमानस की जान की कीमत मात्र 400 रुपया प्रतिदिन !
मेट्रो के काम के चलते भूसाटोली कानपुर में 35 परिवारों की जान आफत में ।
कानपुर मेट्रो में भूमिगत टनल का काम चल रहा है जिसके चलते भूसा टोली कछियाना मोहाल में लगभग 35 परिवारों को अपने घर से दूर रहना पड़ रहा है । घरों पर ताला डाल कर कोई होटल में रह रहा है तो कोई अडोस पड़ोस में । मकानों में दरार आने की शिकायत सामने आए ही मेट्रो के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मुआयना करके लोगों को चार दिन का आश्वासन दे कर वहां से निकल गए । लगभग 7 दिन बाद आज पब्लिक का धैर्य जवाब दे गया ।
आज लोगों ने अपने घरों की स्तिथि देखी तो पहले से और भी खराब हो गयी थी जिस कारण उन्होंने फिर से मेट्रो अधिकारियों से सम्पर्क किया ।
मेट्रो अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर फिर से वही घिसा पीटा जवाब दिया कि हम जांच करके जल्दी काम करवाएंगे इस पर पब्लिक का क्रोध भड़क गया ।
पिछले 4-5 दिनों से अपने घर से बाहर रह रहे लोग गुस्से में है ।