सिंधी समाज चेटी चंड महोत्सव 10अपैरल को धूमधाम से मनाया जाएगा ,मदिरो मे तैयँयारिया जोरो,बहराणा साहब का होगा विसर्जन, कानपुर। सिंधी समाज का मुख्य पर्व भगवान झूलेलाल महोत्सव (चेटी चंड) 10अपैरल को कानपुर नगर मे धूमधाम से मनाया जाएगा।पूज्य सिधी पचायतो के प्रधान ने तय किया कि 10अपैरल को सुबह से ही झूलेलाल मदिर गुजैनी, बर्रा 1,2,3,4, सहित दबौली गोविनदनगर, रामबाग ,सिधी कालोनी मे भजन कीरतन व भणडारा का आयोजन किया जाएगा ततपशचात बहराणा साहब का देर रात विसर्जन किया जाएगा। उधर भारती सिंधु सभा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अशोक अगनानी ने बताया कि14अपैरल को सिंधी कालोनी से 2हजार महिला पुरुषों व बच्चो का मोटर साईकिल, कार वाहन रैली कानपुर नगर के विभिन्न क्षेत्रों मे गोविनदनगर, फजलगज, गुमटी काकादेव, जवाहरनगर, पी रोड, गुजैनी रतनलालनगर, पराग डेरी, मोतीझील से निकलेगी सभी सिधी समाज के प्रधानो को निवेदन अनुरोध कर शोभायात्रा मार्गो पर स्वागत तोरण द्वार बनाकर शोभायात्रा में शामिल लोगो के लिए ठंडे पानी, शरबत का इंतजाम करने ततपशचात शाम को सिंधी समाज का रगारग कार्य कर्म में अधिक से अधिक लोगो को शामिल होकर कार्य कर्म का आनंद ले। रगारग कार्य कर्म आयोजित किया जाएगा और लगाया कार्य कर्म मे समाज के विजयी बच्चो को पुरुषकार देकर सम्मान किया जाएगा। भारती सिंधु सभा व पूजय सिधी पचायत गुजैनी, दबौली गोविनदनगर, रामबाग,सहित सिंधी कालोनी के मदिरो वाहन रैली मार्ग की सफाई, आवारा जानवरो को पकड़ने,फागिग मचछरो को मारने वाली दवा का छिटकाव, मार्ग प्रकाश खराब हैड पमँपो का सुधार कराने की मांग की सहित वाहन रैली व मदिरो के आसपास पानी का टैंकर उपलब्ध कराने का अनुरोध कानपुर की महापौर, सहित नगर आयुक्त को पत्र लिखकर की। तैयारी बैठक में मुख्य रूप से अशोक अगनानी,रमैश सिहवानी, चनदभान सिह, राजकुमार मोटवानी, डा सुरेश पाहूजा, आशा फेरवानी पूर्व पार्षद, विककी फेरवानी, सीताराम खतरी, शयामलाल मूलचदानी, अशोक भटेजा लक्ष्मण आडवानी शकरलाल अशवानी रवि बदलानी, चनदू खिलवानी, सतीश रोचलानी, हरिलाल गगवानी, भगवानदास शिवानी, सुनदरदास गोहराणी नरेश भाटिया,दिलीप गगरामानी, रमेश मूरझानी, आदि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *