208 विधानसभा क्षेत्र भोगनीपुर पुखराया युवा समाजसेवी गजेंद्र सिंह चंदेल के द्वारा आज 15 अगस्त के पावन पर्व पर ग्राम शाहजहांपुर ग्राम सटट्टी गांव का भ्रमण किया वर्षा से बाधित समस्याओं की जानकारी प्राप्त की समस्याओं में अवगत हुआ कि बारिश के कारण बहुत से लोगों के मकान गिर गए हैं बहुत ही दयनीय स्थिति में लोग जीवन यापन कर रहे हैं जिसे देखकर युवा नेता के मन में दयनीय स्थिति की पीड़ा का अनुभव हुआ साथ ही लोगों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया इसके बाद बच्चों को बिस्कुट का वितरण आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख रुप से युवा समाजसेवी के सहयोगी मित्र दीपू कटिहार रामसेवक जी धीरज जी पत्रावली उदय पाल जी मोतीलाल जी अध्यापक श्री कृष्ण शर्मा जी आकाश कुमार जी नेम चंद्र जी बलराम सिंह जी आदि लोगों की उपस्थिति रही l
2021-08-16