गंगा मेला में कर्मचारियों शिक्षको ने खेली फूलों से होली।
कानपुर। ऐतिहासिक पर्व गंगा मेला में आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कैंप में विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने शामिल होकर एक दूसरे को गले लगाते हुए अबीर गुलाल लगाकर फूलों से होली खेली शिविर में सभी गणमान्य नागरिकों संघों के सदस्य प्रशासनिक अधिकारी एवं राजनैतिक दलों के प्रमुख भी आए और सबको राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष प्रभात मिश्रा मंत्री उदयराज सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष रतिकांत पाल मण्डल मंत्री संतोष तिवारी संप्रेक्षक मेवालाल कनौजिया ने अबीर गुलाल लगाकर एवं पुष्प भेंटकर सम्मानित किया जिला अध्यक्ष प्रभात मिश्रा ने ऐतिहासिक गंगा मेला में आए समस्त गणमान्य नागरिकों को बधाई दी परिषद के कैंप में भूपेश अवस्थी, राजेश शुक्ला, अमिताभ बाजपेई, वीरसेन यादव, रमेश अवस्थी, आलोक मिश्रा, अजय बाल्मिकी, बी एल गुलाबिया, अमित कुमार, ललितेश तिवारी, अनिल द्विवेदी, राजपाल सिंह, रविंद्र मधुर, अभिषेक तिवारी, सत्येंद्र साहू, अंकित कुमार राकेश कुमार, अवधेश पटेल, संजय गौतम, सुखेन्द्र , सचिन मित्तल, राजकुमार, दिनेश कुमार, मनेष कुमार, अटल बिहारी पाल, आदि सम्मानित जन उपस्थित रहे!