ईस्टर पर्व के उपलक्ष्य में 59वीं यूनाइटेड ईस्टर डान सर्विस का आयोजन

 

कानपुर, यूनाइटेड किश्चियन कमेटी आफ कानपुर के द्वारा ईस्टर पर्व के उपलक्ष्य में 59वीं यूनाइटेड ईस्टर डान सर्विस का आयोजन भोर को प्रातः 2:30 बजे से काइस्ट चर्च इण्टर कालेज ग्राउण्ड, मालरोड, कानपुर में किया गया है जिसमें कानपुर के मसीह समाज के एवं सभी चर्चा के लोग हजारों की संख्या में बसों के द्वारा व निजी वाहनों के द्वारा प्रभु यीशू मसीह के मृतकों में से जीवित हो उठने की खुशी में पुनरूत्थान दिवस ईस्टर पर्व को मनाने के लिए झांकियों को सजा कर और हाथों में कैण्डिल जलाकर जुलूस के साथ गीतों को गाते हुए आराधना करने के लिए काइस्ट चर्च इण्टर कालेज ग्राउण्ड में पहुँचे।आराधना सभा की शुरूआत पादरी ए.बी. सिंह, पादरी सैमसन मसीह, पादरी सन्तोष शिवपुरी की प्रार्थना से हुई। आराधना करने के लिए पादरी संजय आलविन ने लोगों को उत्साहित किया एवं कानपुर पब्लिक इण्टर कालेज की प्रिंसिपल मिसेज हैलीना सिंह ने लोगों के आशीष के लिए प्रार्थना की। पादरी अनिल गिल्बर्ट ने देश की शांति के लिए एवं राष्ट्र की एकता के लिए पादरी नैथेनियल दास ने प्रार्थना की। इन दिनों सताई जा रही कलीसिया एवं उनके पादरियों के लिए पादरी जेसन फिलिप ने एवं यूनाइटेड डान सर्विस की सफलता के लिए पादरी विल्सन विक्टर एवं फादर मनोज डिसूजा ने प्रार्थना की। बाइबिल पाठ फादर दीपक डिसूजा के द्वारा किया गया। उपस्थित हजारों की संख्या में आये हुए लोगों ने अपने हाथों में मोमबत्ती लिए हुए उन्हें जलाकर देश की शांति एवं एकता के लिए पादरी जितेन्द्र सिंह के साथ प्रार्थना की। पादरी पप्पू यादव के द्वारा यूनाइटेड डान सर्विस में आयी हुई भेंट के लिए प्रार्थना की। यूनाइटेड किश्चियन कमेटी आफ कानपुर के महासचिव डा0 सी. डेनियल ने आये हुए लोगों को बताया कि यूनाइटेड किश्चियन कमेटी आफ कानपुर पूरे मसीह समाज की एकता के लिए कार्य कर रही है। हम सब आपस में एक हों और एक होकर प्रभु यीशू की महिमा करें।यूनाइटेड किश्चियन कमेटी आफ कानपुर के अध्यक्ष पादरी जितेन्द्र सिंह ने आये हुए सभी लोगों को ईस्टर पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वर्तमान मसीह समाज की पीढ़ी और भी समर्पण और एकता के साथ इस कार्य को आगे बढ़ाने में मदद करे।

अध्यक्ष पादरी जितेन्द्र सिंह, महासचिव डा० सी. डैनियल, कोषाध्यक्ष मिसेज हैलीना सिंह, उपाध्यक्ष पादरी संजय आलविन, पादरी अनिल गिल्बर्ट, भाई नोएल जार्ज, पादरी पप्पू यादव, पादरी संतोष शिवपुरी, पादरी ए.बी. सिंह, पादरी सैमसन मसीह, पादरी रवि कुमार, पादरी पारस नाथ, पादरी जनार्दन जॉन, पादरी आनन्द मसीह, पादरी दीपक कुमार, पादरी विक्की लारेन्स, पादरी मोहन लाल, भाई अमित पाल, भाई विशाल दयाल एवं हजारों लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *