विषय- *बुंदेलखंड राज्य विरोधी सांसदों को हराने के सभी जतन किए जायेगे*।

हर महीने दिए जाने वाले ज्ञापन के क्रम में बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय के नेतृत्व में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी के माध्यम से भेट किया गया। ज्ञापन में कहा गया कि लोकसभा (2014) चुनाव में झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सु.श्री. उमा भारती जी, राजनाथ सिंह जी एवं प्रधानमंत्री जी ने बुन्देलखंड राज्य 3 साल के भीतर बनवा देने का वादा बुन्देलखंड की जनता ने किया था। 3 साल की जगह 9 साल 11 माह पूरे हो गए है। परन्तु इन नेताओं ने छल कर व बरगला कर बुंदेलियो से सिर्फ वोट लेने का कार्य किया हैं।

*महोबा-हमीरपुर सांसद श्री पुष्पेंद्र सिंह चंदेल द्वारा प्रथक अखण्ड बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के लिए संसद में आठ बार लोक सभा आवाज उठाई जिससे राज्य निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र साकार रूप लेना प्रारम्भ कर दे* परन्तु बुन्देलखण्ड क्षेत्र के अन्य आठ सांसदों ने अपने शीर्ष नेताओं का अनुसरण कर राज्य निर्माण के जुमले के साथ खड़े होकर लोक सभा में मौन धारण किए रहे।

बुंदेलिओ का सब्र अब टूटता जा रहा 2024 के आम चुनाव में कथनी और करनी के अन्तर के कारण अर्जी हम आंदोलनकारियो की व मर्जी आप बुन्देलियो की कार्यक्रम के तहत बुन्देलखण्ड के विरोधी सांसद क्रमशः *भानू वर्मा, अनुराग शर्मा, विष्णु दत्त शर्मा, वीरेंद्र खटीक, आर.के पटेल एवं संध्या राय* को हराने के सारे जतन मोर्चा करेगा।

राज्य निर्माण समर्थक संगठनों को साथ लेकर इन विरोधियों सांसदो को हराकर रहेगे।

बुंदेलखण्ड का नहीं वो किसी काम का नहीं के नारे के साथ रघुराज शर्म, कुँवर बहादुर आदिम, प्रदीप झा, अनिल कश्यप ,अनुराग मिश्रा , हनीफ खान पत्रकार ,नरेश वर्मा ,गोलू ठाकुर ,प्रदीप गुर्जर , बृजेश राय , प्रभूदयाल कुशवाहा ,साईदा बेगम आदि उपस्थित रहे।

भवदीय

 

भानू सहाय अध्यक्ष

बुन्देलखण्ड निर्माण m

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *