हे पिता! इन्हें क्षमा कर………
तू आज ही मेरे साथ स्वर्गलोक में होगा…
कानपुर, गुड फ्राइडे के अवसर पर प्रभु यीशु के लिए कानपुर नगर में सभी चर्चाओं पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया ईसाई समाज के लोगों ने अपने परिवारों के साथ चर्च में पहुंचकर एक दूसरे को गुड फ्राइडे की ढेर सारी मुबारकबाद दी! चर्च ऑफ क्राइस्ट मैं गुड फ्राइडे को लेकर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया जिसमें सैकड़ो की तादाद में लोगों ने शिरकत की एवं यीशु के लिए प्रार्थना का आरंभ इमैनुएल सिंह की प्रार्थना के द्वारा की गई सैमुअल सिंह ने बताया कि आज ही मेरे साथ स्वर्गलोक में होगा…
हे नारी देख ! यह तेरा पुत्र है….
हे मेरे परमेश्वर ! तूने मुझे क्यों छोड़ दिया?…..
मैं प्यासा हूँ पूरा हुआ
हे पिता! मैं अपनी आत्मा, तेरे हाथ में सौंपता हूँ
रीना सिंह मीना सिंह रितु सिंह अंकित सिंह सिंह सुनील त्रिपाठी अशोक जोसेफ आइजक सिंह रेनू सिंह शेंकी कपूर द्वारा इतिहास लोग मौजूद रहे!