इण्डिया गठबंधन का होली मिलन समारोह का आयोजन
कानपुर, कत्थे वाला धर्मशाला, धनकुट्टी में इण्डिया गठबंधन के तत्वाधान में होली मिलन समारोह सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में कांग्रेस, सपा, मार्क्सवादी कम्युनिष्ट पाटी, भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी, आम आदमी पार्टी, सी०पी०आई०एम०एल०, आदर्श लोकदल के प्रमुख नेताओं नें होली मिलन समारोह में अबीर गुलाल लगाकर लोगों का स्वागत व अभिनन्दन किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी आलोक मिश्र ने समारोह में आये सभी लोगों का अभिवादन कर कहा कि होली का त्योहार हर्षोल्लास का त्योहार है और सब मिलजुल कर मनाते हैं। यही भारत की खूबसूरती है ।कार्यक्रम में सपा विधायक अमिताब बाजपेई, मो० हसन रूमी, फजल महमूद,मदन मोहन शुक्ला, पूर्व विधायक नेक चन्द्र पाण्डेय, भूधर नारायण मिश्रा, अशोक केसरवानी, अशोक तिवारी, प्रदीप यादव, विजय कुमार, कैलाशपति केसरवानी (जीतू), मदन भाटिया, अनुज शुक्ला, अतर नईम, सोनेलाल गौतम, राजेश शुक्ला, संजय बाथम, अरूण शुक्ला, अनिल यादव, कार्यक्रम संयोजक दिनेश शुक्ला, नरेन्द्र सिंह पिन्टू ठाकुर, शाकिर अली उस्मानी, रवि तिवारी, शीलू शुक्ला मंसूरी सुरेश दीक्षित वसीमुद्दीन, पूर्व पार्षद मोहम्मद इश्तियाक, लोग मौजूद रहे!