गुड फ्राइडे पर मसीह समाज ने प्रभु यीशू मसीह की आराधना की

 

 

कानपुर, शुक्रवार को गुड फ्राइडे के अवसर पर न्यू इण्डिया चर्च आफ गाड के द्वारा 13 ब्लाक, गोविन्द नगर, कानपुर में गुड फ्राइडे आराधना सभा का आयोजन किया गया जिसमें आये हुए सभी लोगों ने मिलकर प्रभु यीशू मसीह की आराधना की व उसकी महिमा में गीत गाये। क्वायर के दौरान प्रमुख गीतों को गाकर- होके कुर्बान हर गुनाह से तूने मुझको है बचाया, हर खुशी मिली तुझमें ए मसीह जबसे दिल में तू है आया एवं मेरे गुनाहों को धो दिया, अपने बदन का लहू दिया प्रभु यीशू मेरा सच्चा है खुदा एवं जो कूस पर कुर्बान है वह मेरा मसीहा है, हर जख्म जो उसका है वह मेरे गुनाह का है इत्यादि गीतों को गाकर प्रभु यीशू मसीह की आराधना की। उपस्थित सभी लोगों ने प्रभु के वचनों पर चलने का वादा किया एवं अपने अपने गुनाहों से पश्चाताप कर प्रार्थना की।विभिन्न चर्चा से आये हुए अलग अलग सात प्रचारकों ने प्रभु यीशू के कूस पर चढ़े हुए सात आशीष वचनों का प्रचार किया।प्रमुख प्रचारकों में पादरी जितेन्द्र सिंह, पादरी अनिल गिल्बर्ट, पादरी सैमुअल सिंह, मिसेज हैलीना सिंह, पादरी रवि कुमार, पादरी संजय आलविन, पादरी राकेश मसीह, क्वायर का संचालन ब्रदर रोहित जॉन, मनीष जेम्स, अंकित मसीह ने किया।चर्च के मुख्य पादरी जितेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रभु यीशू मसीह ने पूरी मानवता के उद्धार की कीमत को कूस पर जान देकर चुकाया और हमारे सारे पाप व अधर्म के बोझ को अपने ऊपर ले लिया ताकि हम सब पापों से छूट कर मुक्ति प्राप्त कर सकें और अपने रचनाकार परमेश्वर पिता के साथ रह सकें व सहभागिता कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *