कानपुर
सरसौल थानाक्षेत्र में 4 लाख की चोरी ।
ई-वेहिकल की दुकान की दीवाल तोड़ कर दिया चोरी को अंजाम ।
आए दिन हो रही बड़ी चोरियो पर महाराजपुर पुलिस पर उठ रहे है सवाल ।
महराजपुर के सरसौल थानाक्षेत्र में विगत 2 वर्षों से शिवम साहू बच्चों की इलेक्ट्रिक वेहिकल का शोरूम चला रहे है, कल रात जब वह घर पर थे तो पीछे से चोरों ने दुकान की दीवाल तोड़ कर उनकी दुकान पर हाथ साफ कर दिया ।
चोर लगभग चार लाख की इलेक्ट्रिक बाइक, कार, और सायकल ले कर चंपत हो गए है । शिवम का कहना है कि एसएस काम्प्लेक्स पंडित होटल के पास स्थित मकान मालिक ने फ़ोन करके उन्हें जानकारी दी कि उनकी दुकान की दीवाल टूटी पड़ा है, ये सुन कर शिवम दुकान पहुंचे टी उनके होश उड़ गए, फौरन ही पुलिस को सूचना दी गयी । मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कर आगे की कार्यवाही की बात कही है ।