आज दिनांक 28 मार्च 2024 दिन गुरुवार को सर्वदलीय कार्यकर्ताओं का होली मिलन कार्यक्रम गीतांजलि गेस्ट हाउस माल रोड कानपुर में संपन्न हुआ जिसका संयोजन श्री सलिल बिश्नोई जी विधायक सदस्य विधान परिषद ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और गणेश वंदना के साथ हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी समाजसेवी सेवाएं देने वाले वरिष्ठ जनों तथा पूर्व में दो बार से अधिक कार्यकाल पूर्ण करने वाले पार्षदों का भी शाल माला व स्मृति चिन्ह से सम्मान किया गया।
कानपुर का गौरव बढ़ाने वाले इंडियन आइडल वैभव गुप्ता का विशिष्ट सम्मान किया गया।
मुख्य अतिथि माननीय सतीश महाना जी ने समाज सेवायों के द्वारा किए गए प्रयासों के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुऐ होली की बहुत-बहुत शुभकामनाये एवं सभी को बधाइयां दी।
गीत संगीत के वातावरण में कार्यकर्ताओं ने ठंडाई और गुजिया का आनंद उठाया। इस अवसर पर सांसद श्री सत्यदेव पचौरी, क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री प्रकाश पाल, विधायक श्री सुरेन्द्र मैथानी, विधायक श्रीमती नीलिमा कटियार, पूर्व विधायक श्री सतीश निगम,भाजपा लोकसभा प्रत्याशी श्री रमेश अवस्थी, श्री आलोक मिश्रा, निजामुद्दीन खान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री स्वप्निल वरुण आदि लोगों उपस्थित रहे।