कानपुर
कानपुर समाजसेविका फारिया अंसारी ने समाजसेवी अकील अहमद खान के खिलाफ साजिश रचने वाले कानपुर के सुजातगंज निवासी मोहम्मद नायाब, एनुअल, और सबिया खान के बारे में बड़ा खुलासा किया सपा विधायक से 50 हज़ार लेके फराह परवीन से समाजसेवी अकील अहमद खान के ऊपर झूठे आरोप और झूठे मुकदमे में फंसाने की साजिश रची है जिसकी जानकारी मोहम्मद नायाब के साथी एनुअल ने मुझे बताई कानपुर के सुजातगंज निवासी मोहम्मद नायाब और सबिया खान ने पैसे लेकर फरहा परवीन को दिये जिसकी डील कानपुर बाबू पुरवा चालीस दुकान के पास एक मकान में हुई है समाजसेविका फारिया अंसारी ने कानपुर कमिश्नरेट से मुलाकात की और मशहूर समाजसेवी अकील अहमद खान जो वादी मुकदमा और गवाह इरफान सोलंकी के मामले में हैं फारिया अंसारी ने अकील अहमद खान की जान का खतरा बताया फारिया अंसारी ने कानपुर कमिश्नरेट से कहां में एक समाजसेविका हूं मेरा फर्ज बनता है ऐसे अच्छे समाजसेवी की जान को बचाया जाए जिसने अपनी सारी ज़िन्दगी गरीबों की सेवा में लगा दि फारिया अंसारी ने इन सबके मोबाईल लोकेशन निकलवाने और उस जगह का सीसीटीवी फुटेज को चेक करने के लिए कहा सबिया खान और मोहम्मद नायाब ने ये बड़ी साजिश रची है इसको गम्भीरता से लेते हुए जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए कानपूर पुलिस आयुक्त ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।