कानपुर में रात 12 बजे झंडारोहण कर मनाया गया स्वतंत्रता दिवस , 1947 की रात से चली आ रही परंपरा
देश में इकलौता झंडा रोहण जो 14 अगस्त की रात बारह बजे जाता है मनाया
15 अगस्त वैसे तो पूरे देश में धूम धाम से मनाया जाता है लेकिन कानपुर में इसकी अलग ही परंपरा है । यहाँ 14 अगस्त को रात 12 बजे बड़ी धूम धाम से झंडा फहराया जाता है । आज रात के ठीक 12 बजते ही यहाँ आतिश बाजी के साथ आजादी की वर्षगांठ मनाई गई । शहर के मेस्टन रोड के बीच वाले मंदिर के पास यह परंपरा 1947 से चली आ रही है । यहाँ सबसे पहले 1947 की 14 अगस्त की रात 12 बजे तब झंडा फहराया गया था । आजादी के बाद तब से यहाँ हर साल 14 अगस्त को रात 12 बजे ही स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है । इस झंडा रोहण में शहर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भी भाग लेते है ।