कानपुर
थाना विधनू के बिनगवा जल निगम प्लांट में लगी भीषण आग
सूचना पाकर तत्काल फायर सर्विस यूनिट घाटमपुर, किदवई नगर, फजल गंज, जाजमऊ व मीरपुर से पंप यूनिट घटना स्थल पर पहुंची।
आग की विकरालता को देखते हुए डिलीवरी होज पाइप से आग बुझाने का कार्य किया गया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा के नेतृत्व में 5 घंटे की जी तोड़ कोशिश के बाद आग पर पाया काबू।
मौके पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा के साथ अग्निशमन अधिकारी घाटमपुर तथा अग्निशमन द्वितीय अधिकारी किदवई नगर रहे मौजूद।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा के दिशा निर्देश पर फायर कर्मियों और अधिकारियों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया।इस अग्निकांड में कोई जनहानि नही हुई है।