150 फ़ीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया

पंद्रह अगस्त के अवसर पर ऐतहासिक फूलबाग मैदान में 150 फ़ीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया,,,राष्ट्रीय ध्वज जैसे ही 150 फ़ीट की ऊंचाई पर पहुंचा वैसे ही पूरा मैदान वन्दे मातरम् के उद्घोष से गूँज उठा,,,150 फ़ीट ऊंचा फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज चौबीसौ घण्टे लहराता रहेगा,,,राष्ट्रीय ध्वज को बनाने में करीब 6 महीने का समय लगा और उसको दिल्ली और मुंबई में बनवाया गया ,,,राष्ट्रीय ध्वज 45 फ़ीट लम्बा और 30 फ़ीट चौड़ा है,,, जिस पिलर पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया है उसका निर्माण गुजरात के सिलवासा में कराया गया है ,,, राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद परंपरागत तरीके से राष्ट्र गान हुआ,,,

आजादी के गौरवमयी इतिहास को जिवंत करने के लिए फूलबाग मैदान में 150 फ़ीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया,,,कार्यक्रम में पुलिस ऑफ कमिश्नर असीम अरुण व कानपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अरविन्द सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे,,,आयोजक का कहना है की यह राष्ट्रीय ध्वज रात और दिन लहराएगा जिससे जो भी इस मैदान के पास से गुजरेगा उसके अंदर देश प्रेम की भावना जागेगी,,,वंही केडीए उपाध्यक्ष अरविन्द सिंह ने इस अवसर पर बताया की ये बड़े फक्र और गर्व की बात है कि कानपुर में 150 फींट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया,,,कमिश्नर ऑफ पुलिस असीम अरुण का कहना है कि यह एक सुखद अनुभूति है,,,मेरे तरफ से सभी देशवाशियो को बधाई,,,और इतना ऊंचा तिरंगा गर्व की अनुभूति करा रहा है,,,|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *