महाराजा निषाद राज एवं महर्षि कश्यप जयंती हेतु तैयारी बैठक |
कानपुर | एकलव्य जन कल्याण महासभा की बैठक महासभा कार्यालय अंजलि पार्टी लॉन मैनावती मार्ग नवाबगंज में आहूत की गई बैठक में समिति के अध्यक्ष सुखलाल निषाद ने कहां है कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी महाराजा निषाद राज एवं महर्षि कश्यप जयंती समारोह व भंडारे का कार्यक्रम 5 अप्रैल दिन शुक्रवार को निषाद पार्क नवाब गंज गंगा बैराज में बहुत ही धूमधाम से किया जाएगा कार्यक्रम संयोजक पूर्व महापौर प्रत्याशी एवं उक्त महासभा की महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष अर्चना निषाद ने कहां कि निषाद पार्क गंगा बैराज में 5 अप्रैल को जयंती समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं और समाज के विशिष्ट जनों को सम्मानित किया जाएगा और जयंती समारोह में संस्कृति कार्यक्रम भी कराये जाएंगे इस जयंती समारोह में कानपुर जिले के साथ-साथ उन्नाव कानपुर देहात फतेहपुर, हमीरपुर , बांदा, महोबा, चरखारी, कर्वी चित्रकूट के कई हजार लोग आते हैं और आयोजित कार्यक्रम भव्य मेले का आनंद उठाते हैं | बैठक में मुख्य रूप से रामनारायण निषाद, राम सजीवन निषाद लाला, रमेश निषाद, बृज नारायण निषाद एडवोकेट,पुत्तन लोधी रामबाबू निषाद (भाजपा नेता) मुकेश कश्यप, अवधेश निषाद, संदीप निषाद, राज बहादुर धुरिया रामचीज साहनी, विवेक प्रसाद एडवोकेट, तुलाराम निषाद आदि लोग उपस्थित रहे |