कानपुर

 

दिव्यांग और निर्वाचन आयोग आए आमने-सामने।

 

आगामी लोकसभा चुनाव का जहां ऐलान हो चुका है और कानपुर निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी दिव्यांग मतदाताओं की वोटर लिस्ट को लेकर अब दिव्यांग संगठन और निर्वाचन आयोग में ठन चुकी है ।

 

कानपुर दिव्यांग संगठन के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने कहा जिला निर्वाचन आयोग की हीला हवाली के चलते जो दिव्यांगों के मतदाता सूची जारी की गई है उसमें भारी हीला हवाली की गई है जिला निर्वाचन आयोग की तरफ से 26000 के लगभग दिव्यांग जनों को मतदाता सूची में जहां शामिल किया गया है वहीं विकलांग एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने बताया कि कानपुर नगर में एक लाख से ज्यादा दिव्यांग मतदाता है और यह मतदाता बूथों तक जाने पर असमर्थ है।

 

जिसकी वजह से जिला निर्वाचन आयोग ने वोटर लिस्ट में भारी हिला हवाली की है वहीं दिव्यांग एसोशिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने इस बात की शिकायत जिला निर्वाचन आयोग के साथ राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर की है और ऐलान किया है कि अगर जल्द ही निर्वाचन आयोग सभी योग्य दिव्यांग मतदाताओं की सूची संशोधित करके जारी नही करता है तो बाकी सभी दिव्यांगजन इस लोकसभा चुनाव के मतदान का बहिष्कार करेंगे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *