कानपुर में कमिश्नरेट जब से लागू हुई है कब से अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए यह कहना है आदर्श ज्वैलर्स के पदाधिकारी महेश वर्मा का महेश वर्मा की चकेरी थाना अंतर्गत रामादेवी पर ज्वेलर्स की दुकान है दोपहर दो युवक उनकी दुकान पर आते हैं और ज्वेलर्स महेश वर्मा के पिता को सर्वे करने के नाम पर उनको हिप्नोटाइज कर दिया और उनकी अंगूठी चेन सहित ₹400000 के जेवरात लेकर फरार हो गए। टप्पेबाज के जाते ही दुकानदार ज्वेलर्स को होश आया और उसने अपने बेटे महेश वर्मा को घटना की जानकारी दी पीड़ित महेश वर्मा ने घटना की जानकारी होते ही आला अधिकारी सहित कमिश्नर को सूचना दी। करीबी 1 घंटे देरी से आई पुलिस मामला दर्ज कर अज्ञात टप्पेबाज की तलाश शुरू कर दी है वही महेश वर्मा का कहना है। की पहले कानपुर दो भागों में बटा हुआ था और पुलिस भी कार्यवाही करती हुई नजर आती थी लेकिन जब से कानपुर में कमिश्नरेट लागू हुई है और तमाम अनगिनत पुलिस कर्मियों की तैनाती के बावजूद भी व्यापारियों के साथ घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है शहर में पुलिस द्वारा ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत कमरे तो लगा दिए लेकिन उनकी धर पकड़ में नाकाम हो रही है और लुटेरे वह टप्पेबाज खुलेआम घटना को अंजाम दे रहे हैं जिस पर पुलिस अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है महेश वर्मा का यह भी कहना था कि घटना होने के बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस तुरंत एक्शन नहीं लिया जिस वजह से टप्पेबाज उनको चार लाख रुपए का चूना लगाकर मौके से भाग निकले।जब की महेश वर्मा की ज्वेलर्स की दुकान चकेरी थाने महज चंद कदम की दूरी पर है।