दिनांक 23.3.2024 दिन शनिवार को दयानंद एंग्लो- वैदिक कॉलेज कानपुर द्वारा महिलाओं के यौन उत्पीड़न को रोकने हेतु आंतरिक शिकायत समिति( Internal Complaints Committee) एवं समाजशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वाधान में महिला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कानपुर कोतवाली की एसीपी अर्चना सिंह जी कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं।कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के यशस्वी प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार दीक्षित जी द्वारा की गई। आंतरिक शिकायत समिति की समन्वयक प्रोफेसर प्रमिला त्रिपाठी द्वारा इस समिति की रूपरेखा, कार्य प्रणाली तथा कार्य क्षेत्र की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर रजत कुमार, शिक्षक संघ अध्यक्ष प्रोफेसर पुष्पेंद्र कुमार त्रिपाठी, समाजशास्त्र के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर राम जी उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर सीमा आर्य द्वारा किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर प्रतिभा त्रिपाठी के द्वारा किया गया।