*आज 23 मार्च*
भारतीय जनता पार्टी कानपुर महानगर उत्तर के कार्यालय नवीन मार्केट में दोपहर 1:00 बजे मां भगवती की प्रतिमा की पूजन कर व आरती करके *जिला अध्यक्ष दीपू पांडे* ने मातृ स्वरूपा शक्तियों 21 कन्याओं के पूजन अर्चन कर विधिवत पूजन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया ॥
*जिला अध्यक्ष दीपू पांडे* ने सभी को आगामी आनद, रंग व उल्लास का त्योहार होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कांग्रेस की युवराज राहुल गांधी ने विगत दिनों इंडी गठबंधन की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि हम हिंदुओं की शक्तियों से लड़ रहे हैं
*इस तरह का बयान देकर राहुल गांधी ने सीधे-सीधे शक्ति स्वरूपा मां जगत जननी जगदंबा एवं मातृ शक्ति का अपमान किया है जिसको भारत देश का ही नहीं बल्कि विश्व की कोई भी मातृशक्ति कभी माफ नहीं करेगी*
नवीन मार्केट स्थित कार्यालय में कन्याओं का पूजन, भोजन एवं भजन के माध्यम से राहुल गांधी को सीधे ललकारते हुए कहा कि नारी की प्रतिष्ठा एवं नारी के सम्मान पर आधारित करने वाला उसका सदैव सत्यानाश ही हुआ है इसलिए मैं तो यही कहना चाहता हूं कि कि सोनिया गांधी जी ने अपने पुत्र एवं कांग्रेस की युवराज राहुल गांधी को नारी के एवं मातृ शक्ति के बारे में कुछ बताया ही नहीं है एवं ना उन्होंने कभी शक्ति की पूजा के बारे में बताया है इसीलिए राहुल गांधी का यह वक्तव्य सिर्फ उन्हें एक मामूली वक्तव्य लग रहा है मातृ शक्तियों ने कहा कि जिस तरह से शुभ निशुंभ महिषासुर हो या रावण एवं कंस सभी का वध भी मातृ शक्तियों के कारण ही हुआ है ॥
महिला मोर्चे द्वारा सभी ने एक और में कहा कि *शक्ति की महिमा न्यारी है चंड मुंड पर भारी है* ॥
कन्या पूजन में प्रमुख रूप से विजया मिश्रा सरोज सिंह गुंजन शर्मा मीडिया प्रभारी अंकित बाजपेई जन्मेजय सिंह रंजीता पाठक गीता निगम लक्ष्मी शुक्ला मीरा अग्निहोत्री रोहित साहू पीयूष आनंद कन्हैया गुप्ता आदि सैकड़ों की संख्या मे मातृ शक्तियां उपस्थित रहे ॥