कानपुर में पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर एक मां ने अपने बच्चों को न्याय दिलाने के लिए पुलिस कमिश्नर से गुहार लगायी है
दरअसल गया प्रसाद लेन निवासिनी पीड़ित मां शशि देवी का आरोप है कि एक महिला शिवांगी और उनका पति सोनू झांकी का कार्यक्रम करते हैं जिनके साथ उनका पुत्र अभय सैनी जो कि भजन गायक हैं उनके साथ कार्यक्रम करता था , तालमेल न बनने के कारण उसने जाना बंद कर दिया तब से आए दिन उसको प्रताणित कर समाज में बदनामी करते रहते है
आरोप है कि दिनांक 17 मार्च को महेश्वरी मौहाल में एक कार्यक्रम के दौरान शिवांगी और सोनू द्धारा अभय से पैसे की मांग करी गयी पैसै देने पर अभय ने मना किया तो मारपीट कर जेब से पैसे निकाल लिए और थाना फीलखाना में झूठी तहरीर दे दी जिसपर अभय और अमन दोनों भाई पर मुकदमा दर्ज हो गया जब थाने में समझौते की बात की गयी तो शिवांगी ने एक लाख की मांग करी नहीं देंने पर पुलिस कमिश्नर आफिस में झूठा आरोप लगा कर उनके पुत्रो को बदनाम कर ही रही है