*हटिया का ऐतिहासिक क्रान्तिकारियों का होली मेला 30 मार्च को मनाया जायेगा*

 

कानपुर नगर । शुक्रवार को खत्री धर्मशाला बिरहाना रोड में पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि होलिका दहन 24 मार्च को होगा लेकिन कानपुर रंगो का समापन कानपुर हटिया होली मेला (गंगा मेला) के साथ होता है कानपुर नगर अपनी अनूठी एवं महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाओं के लिए पूरे देश में अपना एक विशेष महत्व रखता है आगामी दिनांक 24 मार्च 2024, दिन रविवार को होली है कानपुर की होली पूरे भारत में अपना अलग स्थान रखती है क्योकि कानपुर में होली से लेकर कानपुर हटिया होली मेला (गंगा मेला) तक होली का उल्लास रहता है। इस बार 83वां होली का मेला दिनांक 30 मार्च, दिन शनिवार अनुराधा नक्षत्र में प्राचीन परम्परा के अनुसार होगा होली मेले का शुभारंभ प्रातः 9:45 बजे क्रान्तिकारियों के शिलालेख में पुष्पांजलि करके माननीय जिलाधिकारी कानपुर नगर व पुलिस कमीश्नर कानपुर नगर तिरंगा झण्डा फहराकर पुलिस बैण्ड (होमगार्ड बैन्ड) द्वारा राष्ट्रीय धुन बजायी जाती है तत्पश्चात् रंग ठेले का शुभारंभ हटिया रज्जन बाबू पार्क से माननीय जिलाधिकारी/पुलिस कमीश्नर जी द्वारा होगा रंग ठेले मार्ग हटिया रज्जन बाबू पार्क से प्रारम्भ होकर जनरलगंज बाजार, मनीराम बगिया, मेस्टन रोड, चौक, टोपी बाजार, कोतवालेश्वर मन्दिर चौक, चौक सर्राफा, बीच वाला मन्दिर मेस्टन रोड, कोतवाली चौराहा, संगम लाल मन्दिर, कमला टावर, फीलखाना, बिरहाना रोड, नयागंज चौराहा, शतरंगी मोहाल, लाठी मोहाल, जनरलगंज बाजार होते हुए हटिया रज्जन बाबू पार्क में आकर पूर्ण विश्राम लेता है कानपुर का होली मेला (गंगा मेला) पूरे देश में कानपुर की पहचान है अतः हम लोग प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यानाथ जी से मांग करते है सरकार द्वारा हर शहरों में उत्सव कराये जाते है अभी कानपुर बिठूर महोत्सव सम्पन्न हुआ इसी तर्ज में कानपुर में कानपुर होली उत्सव प्रत्येक वर्ष स्थानीय प्रशासन या सांस्कृतिक मंत्रालय उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कराया जाये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *