शहीद ए आजम भगत सिंह को भारत रत्न से सम्मानित करे आप और हम ने भारत सरकार का डीएम को माग पत्र सौपा कानपुर। शहीद ए आजम भगत सिंह, राजगुरू सुखदेव सहित सेनानी ने देश की आजादी दिलाने में अपने प्राणो की आहुति देने वाले शहीद को भारत सरकार भारत रत्न से सम्मानित करे की मांग को लेकर कातिकारी संगठन आप और हम राष्टीय भषटाचार मुक्त संगठन उत्तर प्रदेश ने शहीद ए आजम के बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर दक्षिण क्षेत्र रतन लाल नगर में पुष्प अर्पित करने के बाद एक माग पत्र जिला अधिकारी को प्रदेश सचिव रमेश सिहवानी के नेतृत्व मे प्रधान मंत्री को संबोधित दिया इस अवसर उनहोने कहा कि आजादी के आंदोलन की लड़ाई लडने वाले कातिकारियो को सच्चीपुष्पाजली तभी होगी जब भारत सरकार उनको भारतरत्न देकर शहीद का दर्जा दे। लाटूशरोड सिथत शहीद आजम भगत सिंह पार्क का सुऩदीकरण व परेड मे निर्माण हो रहे मैट्रो स्टेशन का नाम करण करने की मांग की। माग पत्र मेहस़ताक्षर करने वाले में मुख्य रूप से रमेश सिहवानी, सिमँपल चौहान, रति नायर, विमला चौहान, सतीश कौशिक, सतीश रोचलानी, अब्दुल कलाम, अब्दुल रज़जाक, इजरारुल अस़ारी, रजना सेगर आदि थे।
2024-03-22