कानपुर
होली का त्योहार सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया जाए। किसी प्रकार की अराजकता करने पर कड़ी कार्यवाही होगी।
होली का त्योहार सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से केस्को, नगर निगम, जिलाधिकारी व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक की गयी, होली के त्योहार में शीशायुक्त रंग का इस्तेमाल व अन्य तरीके से हुड़दंग या अराजकता न होने देने के लिए थानास्तर पर सादे वस्त्रों में टीमें गठित की जा रही हैं तथा QRT टीमों का भी गठन किया गया है। किसी प्रकार की अराजकता व माहौल बिगाड़ने वाले आराजक तत्वों के विरुद्ध विधि अनुरूप कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था, श्री हरीश चन्दर द्वारा दी गयी बाइट।