दिनांक 21 मार्च 2024

 

*समाजवादी अल्पसंख्यक सभा व समाजवादी व्यापार सभा का चुनाव आचार संहिता का प्रशिक्षण सेमिनार*

 

*मतदान के दिन कैंप में 1 मीटर का बैनर प्रत्याशी के नाम का लगेगा मतदाताओं को सादी पर्ची दी जाएगी*

 

*भीषण गर्मी धूप से बचाव के लिए कैंप तथा मतदाताओं को शीतल पानी की व्यवस्था कार्यकर्ता करेंगे*

 

*43 लोकसभा में इंडिया गठबंधन मे कांग्रेस का प्रत्याशी होगा सपा पूरी तैयारी के साथ संचालन करेगी*

. *हाजी फजल महमूद*

 

कानपुर गुरुवार समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर अल्पसंख्यक सभा व समाजवादी व्यापार सभा के कार्यकर्ताओं को 43 लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव आचार संहिता प्रशिक्षण सेमिनार सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में शाम 5:00 बजे सपा कार्यालय 7 नवीन मार्केट में आरंभ हुआ

 

सेमिनार का संचालन व्यापार सभा के महानगर अध्यक्ष नंदलाल जायसवाल ने किया

 

महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने आज दिन में 11:00 बजे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से लखनऊ में भेंट करने के बाद अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने चुनाव आचार संहिता प्रशिक्षण सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि 43 लोकसभा कानपुर से इंडिया गठबंधन से कांग्रेस का प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा सपा पूरी तैयारी के साथ चुनाव का संचालन कर जनता की भावनाओं का आधार करेगी

 

महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में आगे कहा कि चुनाव आचार संहिता का समाजवादी पार्टी का एक एक कार्यकर्ता पालन करने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है आपने आगे कहा कि मतदान के दिन मतदान कैंप में एक मेंज चार कुर्सी रहेगी तथा एक मीटर का बैनर मेज के आगे लगाया जाएगा मतदाताओं को भीषण गर्मी में पानी की व्यवस्था रहेगी तथा धूप से बचाव के लिए सन 2014 व 2019 की तरह छोटे कैंप की व्यवस्था रहेगी

 

सेमिनार में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश सचिव के के शुक्ला महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू महानगर महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर नंदलाल जायसवाल परमवीर सिंह गंभीर आनंद शुक्ला वीरेंद्र शर्मा कमलेश ओमर अर्पित त्रिवेदी अरमान खान राजेंद्र जैसवाल अजय श्रीवास्तव आशीष यादव पारस श्रीवास्तव संजय निषाद जसवेंद्र प्रताप निषाद अनिल चौबे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *