कानपुर
घाटमपुर के रामसारी में छ फुट गहरी सुरंग खोदकर चोरों ने लाखो की चोरी की है। सुबह उठे परिजनो ने घर के अंदर सुरंग देखी,तो होश उड़ गए। सुरंग के रास्ते घुसे चोरों ने घर में रखे बक्शे को उठाकर बगल में स्थित खाली प्लाट में ले गए। जहां पर कुंडा तोड़कर बक्शे में रखे लाखों के जेवरात समेत एक लाख रुपए की नगदी चोरी की है। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।
वी ओ -घाटमपुर थाना क्षेत्र के रामसारी गांव के रहने वाले अनमोल सिंह ने गुरुवार सुबह घाटमपुर थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि घर पर उनकी पत्नी सुधा बहू सोनी सो रही थी। देर रात घर के बगल में खाली पड़े प्लाट से छ फुट गहरी सुरंग खोदकर चोर उनके घर में स्थित पूजा घर में दाखिल हुए। चोरों ने घर के कमरों को खोलकर उसमें रखे बक्शे सुरंग के रास्ते उठाकर बाहर ले गए। बगल में खाली पड़े प्लाट में चोरों ने बक्शे का कुंडा तोड़कर बक्शे में रखे एक लाख रुपए की नगदी समेत हार, अंगूठी, मंगलसूत्र, हाफ पेटी, बेटे की पांच अंगूठी समेत लाखों के जेवरात चोरी कर ले गए है। सुबह जब उनकी बहू सोनी घर पर झाड़ू लगाते हुए पूजा घर पर झाड़ू लगाने पहुंची तो वह दंग रह गई। पूजाघर के कमरे से छ फुट गहरी सुरंग खोदी हुई थी। परिजनो ने कमरे में जाकर देखा तो बक्शे गायब थे। जब वह बगल में स्थित प्लाट पर पहुंचे तो वहां पर कुंडा टूटे हुए बक्शे समेत समान तीतर बितर पड़ा हुआ था। परिजनो ने पुलिस को घटना की फोनकर सूचना दी है। मौके पर पहुंची घाटमपुर पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही हैं। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा। घर से लाखों की चोरी होने के बाद घाटमपुर पुलिस की लापरवाही सामने आई है। घटनास्थल पर पहुंची घाटमपुर पुलिस ने खुद जांच पड़ताल की है, पुलिस ने घटनास्थल पर न तो फोरेंसिक टीम को बुलाया और न ही डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया है। पीड़ित का कहना है, कि पुलिस ने उन्हें जल्द मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया है।