कानपुर-75वेंस्वतंत्रता_दिवस के अवसर पर जीवन संकल्प सेवा लक्ष्य फ़ाउण्डेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम नौबस्ता के कच्ची बस्ती में झंडा रोहण नौबस्ता के PRV -0441 हेड कांस्टेबल हरीओम यादव जी द्वारा कराया गया।जिसमें कांस्टेबल समीर यादव और चालक संदीप सिंह सेंगर उपस्थित रहे।इस मौक़े पे संस्था ने बच्चों को काँपी-किताब,पेंसिल बॉक्स ,मिठाई इत्यादि वितरण किया। और संस्था के अध्यक्ष ने रोहित मिश्रा जी ने बच्चों की भीक्षावृत्ति ना करने की अपील की और माता-पिता से भी अनुरोध किया। कि अपने बच्चों का भविष्य बर्बाद ना करें।कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष रोहित मिश्रा,कोषाध्यक्ष शिवानी दीक्षित ,व सदस्य सोनी पांडेय,अर्जुन सिंह भदौरिया ,अमन और अजय उपस्थित रहे।
2021-08-15