कानपुर

 

काम की तलाश में जा रहे मजदूर को सांड ने पटक -पटक कर मार डाला

 

कानपुर : बिधनू क्षेत्र में आन्ना मवेशीयों का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है सुबह काम की तलाश में जा रहे मजदूर को सांड ने पटक -पटक कर मार डाला। ग्रामीणों ने किसी तरह सांड को भगाते हुए मजदूर के पास पहुंचे तब तक उसकी सांस थम चुकी थी। उधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक तेजीपुरवा हीरालाल पासवान उम्र लगभग ५५ साल मजदूरी कर पेट पालता था अपने गांव से मजदूरी करने घाटूखेड़ा जा रहा था की घाटूखेड़ा पहुंचा था की पागल सांड ने हमला कर घटना स्थल पर हुई मौत ग्रामीणों ने ईंट पत्थर मार कर सांड को भगाया तब उसकी मौत हो गई ग्रामीणों ने बिधनू पुलिस को दी सूचना मौके पर पुलिस ने पहुंच पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

बीते दिनो दौरे पर आए पशुधन मंत्री ने आवारा पशु और अन्ना जानवरों को समुचित व्यवस्था की बात कही थी।और इनके द्वारा किए जा रहे नुकसान पालन करता से वसूल करने का नियम बनकर पालन करने का अश्वशान दिया और गौ वंश के आक्रामक से मरने वाले सरकारी मुआवजे की घोषणा की थी।मजदूर की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *