आज दिनांक 20/03/24 को दयानन्द गर्ल्स कालेज के जंतु विज्ञान विभाग द्वारा विश्व गौरैया दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें परास्नातक की छात्राओं द्वारा एक लघु नाटिका के द्वारा गौरैया तथा अन्य पक्षियों को बचाने का संदेश दिया। छात्राओं के मध्य जागरूकता हेतु डॉ शालिनी शुक्ला द्वारा एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पक्षियों से संबंधित प्रश्न पूछे गए। विजय छात्राओं को प्राचार्या प्रो अर्चना वर्मा ने प्रमाण पत्र दिए। इस अवसर पर डॉ सुनीता आर्या ने चिडियों के विलुप्त होने का कारण वनो की कटाई, अत्याधिक कीट नाशक का प्रयोग, मोबाइल टावर का अत्याधिक उपयोग इत्यादि बताया। गौरैया दिवस का उद्देश्य पशु पक्षियों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध स्थापित करना है। विभाग की इंचार्ज डॉ अन्जली श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन किया। विभाग की डॉ अमिता श्रीवास्तव, डॉ इषिता पाण्डेय , डॉ रचना सिंह, एवं डॉ कंचन मित्तल ने कार्यक्रम के आयोजन में योगदान दिया। महाविद्यालय की चीफ प्रॉक्टर अर्चना श्रीवास्तव, प्रो .वन्दना निगम, प्रो. मुकुलिका हितकारी, प्रो. सुचेता शुक्ला, इत्यादि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *