पुलिस उपायुक्त दक्षिण ने सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ की बैठक
कानपुर,आगामी त्योहार होली,रमज़ान, ईद, गुड-फ्राइडे, ईस्टर, चैत्र नवरात्र, रामनवमी, अम्बेडकर जयन्ती महावीर जयन्ती व लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा निर्वाचन को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस उपायुक्त दक्षिण रवीन्द्र कुमार व अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण अंकिता शर्मा द्वारा बाबूपुरवा सर्किल के सम्भ्रांत व्यक्तियों,पीस कमेटी के सदस्य व S-10 के सदस्यों के साथ रूबरू होकर वार्ता की गयी व बेहतर समन्वय स्थापित करने तथा क्षेत्र से सम्बन्धित आवश्यक सूचनाओं के आदान प्रदान करने तथा त्योहारों में आराजकता फैलाने वाले असमाजिक तत्वों की पहचान करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने/कराने हेतु सम्बन्धित को दिशा निर्देश दिये गये तथा ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान मे सक्रिय योगदान देकर ईदगाह चौराहे पर कैमरे लगवाने में सहयोग करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया एवं सभी लोगों से त्रिनेत्र अभियान के तहत कैमरे लगवाने का अनुरोध किया गया। मीटिंग में थाना बाबूपुरवा, गोविन्द नगर, जूही व किदवई नगर के थाना प्रभारी मौजूद रहे।