कानपुर
कानपुर के कृषि एग्रीकल्चर संस्थान में पेंशन बनाने वाले बाबू को एंटी करप्शन टीम ने₹6000 रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा और थाना फजलगंज ले जाकर कार्यवाही कर रही है
जानकारी के मुताबिक पीड़ित अमित पटेल ने बताया कि उसके पिता कृषि एग्रीकल्चर इंस्टिट्यूट में कार्यरत थे और अचानक उनका देहांत हो जाने के कारण पेंशन के लिए सीएसए के बाबू शंकर बक्स सिंह ने पेंशन बनाने के नाम पर₹12000 की मांग की जिस पर पटेल ने₹6000 का भुगतान पूर्व में कर दिया था और शेष बचा 6000 रुपए आज शंकर बख्श सिंह को देना था लेकिन पीड़ित अमित पटेल ने घूस देने से पहले एंटी करप्शन के अधिकारियों से संपर्क किया और सीएसए के बाबू शंकर बक्स सिंह को एंटी करप्शन टीम से घूस लेते हुए गिरफ्तार करवा दिया एंटी करप्शन की टीम घूस लेने वाले शंकर पक्ष सिंह को पकड़ कर थाना फजलगंज ले आई और पूछताछ कर कर कार्यवाही कर रही है। वहीं कृषि विश्वविद्यालय के बाबू घूस लेते हुए पकड़े जाने पर दहशत का माहौल व्याप्त