कानपुर
मकान में पुताई करते समय हाइटेंशन लाइन की चपेट में आया मजदूर, गई जान
नौबस्ता मछरिया निवासी कृपा शंकर रावत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे।परिवार पत्नी कुसुमा और दो बच्चे हैं। परिजनों ने बताया कि वे श्याम नगर में विश्वनाथ मिश्रा के निर्माणाधीन मकान में काम कर रहा थे।और रोज की तरह आज भी काम करने गए तो मकान मालिक विश्व नाथ मिश्र ने मजदूर को सीढ़ी लगाकर मकान के छज्जे की पुताई करने के लिए कहा जैसे ही मजदूर ने पुताई का काम शुरू किया वैसे ही बाहर हाई टेंशन लाइनों दौड़ रहे करंट की चपेटए आ गया।जिस्सेबाह बुरी तरह झुलस गया। आनन फानन उसे कांशीराम अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सांझा बुझा कर मामला शांत कराया और पीड़ीत दुखी परिजनों को हर संभव मदद का विश्वास लिया।