SCPL में वीकेंड वारियर्स, बीओआई चार्जर्स तथा बीयूपीजीबी किंग्स ने रोमांचक जीते दर्ज की

 

कानपुर, SCPL में वीकेंड वारियर्स, बीओआई चार्जर्स तथा बीयूपीजीबी किंग्स ने रोमांचक जीते दर्ज की विगत शनिवार को हुए तीन मुकाबलों में अपना मुक़ाबला जीत कर बीओआई चार्जर्स एससीपीएल प्रतियोगिता की अंक तालिका में 10 अंको के साथ तालिका शीर्ष पर पहुँच गई।

आरएलबी मैदान में खेले गए मैच में योद्धास- 78 ने हिमांशु श्रीवास्तव के अपने क्रिकेट जीवन की सर्वश्रेष्ठ 49 गेंदों पर 67 रनों की नाबाद पारी के कारण 190 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य बीयूपीजीबी किंग्स के सामने रखा। अभिषेक दुबे ने 55 रन देकर तीन आउट किए।कप्तान मनीष बाजपेई के द्वारा बनाए गए बल्लेबाज़ी क्रम परिवर्तनों और अजय यादव की पराक्रमी 33 बालों पर 50 रनों की अद्वितीय पारी के कारण किंग्स ने जीत दर्ज की। अभिषेक दुबे ने अपने हरफ़नमौला प्रदर्शन के बूते मैन ऑफ द मैच जीता। एमवीपी 3 विकेट तथा 47 रन बनाने वाले एसबीआई शाखा प्रबन्धक अश्वनी जी रहे। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ योद्धा के हिमांशु तथा गेंदबाज़ तीन विकेट लेने वाले कप्तान रोहित शर्मा चुने गए। किंग्स के सिद्धार्थ पांडे सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र-रक्षक चुने गए।दिन के दूसरे मैच में सप्रू मैदान में एलआईसी वीकेंड वारियर्स ने यूबीआई हीरोज़ को अपने वरिष्ठ खिलाड़ी सोनू उर्फ सोनू शूटर के चहुंमुखी प्रदर्शन के बूते शिकस्त दी। काँटे के मैच में 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूबीआई चार गेंद पहले 4 रनों से हार गई। जल निगम के ईशु ने 31 रन तथा सोनू ने 53 नाबाद रन बनाए। सोनू मैन ऑफ द मैच रहे। यूबीआई के सुजीत जी ने 2 विकेट तथा 18 नाबाद रन बनाकर एमवीपी प्राप्त किया। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़, गेंदबाज़ तथा क्षेत्ररक्षक क्रमशः वैभव, आकाश तथा ईशु रहे।

दिन का तीसरा मैच बीओआई चार्जर्स ने इंडियन बैंक- ए टीम को 27 रनों से हराकर अपने नाम किया। 147 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ए- टीम 122 रनों पर सिमट गई। चार्जर्स के श्लोक ने 15 रन देकर 5 आउट किए और उन्हें एमओएम मिला। ए- टीम के अंकुर त्यागी को उनके 4 विकेट के लिए एमवीपी चुना गया। बेस्ट बैट्समैन 50 रन बनाने वाले यशवर्धन तथा बेस्ट बॉलर हर्षित गुप्ता रहे। चार्जर्स के रवि पांडे बेस्ट फील्डर चुने गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *