*महादेव का अनोखा मंदिर, एक ही छत के नीचे 12 महादेव दूर करते हैं हर कष्ट*

 

शिव भक्त अपनी मन्नत पूरी करने के लिए अलग-अलग ज्योर्तिलिंग की पूजा करते हैं, लेकिन बीकानेर में एक ऐसा मंदिर है जहां एक साथ बारह महादेव विराजमान हैं. इस महादेव मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहता है. यहां भक्त अपनी मन्नत के अनुसार ज्योर्तिलिंग की पूजा करते हैं

शिव की आराधना करना आसान नहीं है. अपनी मन्नत के अनुसार लोग शिव की आराधना करते है. देश में एक ऐसा स्थान है जहां एक साथ बारह ज्योर्तिलिंग विराजमान हैं. एक कोलकाता का बारह महादेव मंदिर है और दूसरा बीकानेर का बारह महादेव मंदिर है. इस मंदिर की विशेषता यह है कि इस मंदिर में एक ही स्थान पर बारह शिवलिंग बने हैं और साथ में बारह मंदिर भी बने हैं, जहां पार्वती और गणेश विराजमान हैं

 

इस मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहता है

सोमवार के दिन मंत्रोचार और महादेव के जयकारे लगाते हुए भक्तगण शिवलिंग की पूजा करते हैं.

मान्यता है कि इस मंदिर में पूजा करने से जीवन में खुशहाली आती है. महादेव का आशीर्वाद सदा आप पर बना रहता है. बीकानेर के इस मंदिर का इतिहास है कि यह मंदिर बीकानेर के महाराजा डूंगर सिंह जी ने बनवाया था

इस मंदिर में महिलाएं विशेष शिव पूजन की करती हैं और बारह ज्योर्तिलिंग की पूजा कर मनपसंद पति की कामना करती हैं. ऐसी भी मान्यता है कि बारह ज्योर्तिलिंग की पूजा करने से पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है. लोग अपने जीवन में खुशहाली और सुख की कामना के लिए यहां आते हैं

इस मंदिर में शिव के बारह ज्योर्तिलिंग हैं जिसमें मल्लिकार्जुन, सोमनाथ, महाकालेश्वर, वैधनाथ, भीमाशंकर, रामेश्वर, नरबदेश्वर, विश्वनाथ केदारनाथ, ममलेश्वर, नागेश्वर, त्र्यंबकेश्वर कुल बारह ज्योर्तिलिंग हैं. यहां भक्त मंत्रोच्चार करते हैं, बिल्व पत्र चढ़ाते हैं और दूध-जल से अभिषेक करते हैं

पुष्प, चावल, चन्दन, धतूरा, जनेऊ से महादेव का श्रृंगार करते हैं. बारह महादेव का यह मंदिर जहां आने मात्र से भक्तों के जीवन में परिवर्तन आ जाता है और उन्हें जीवन में समृधि की प्राप्ति होती है

*बारह महादेव के बारह ज्योतिर्लिंगों की बारह मन्नतें*

1. सोमनाथ- धन दौलत प्राप्ति के लिए.

2. मल्लिकार्जुन- नौकरी, नए सपने पूरा करने के लिए.

3. महाकाल- विवाह का वरदान.

4. ओंकारेश्वर- कष्टों से छुटकारा पाने के लिए.

5. बैजनाथ- लम्बी उम्र के लिए.

6. भीमेश्वर- सोहरत पाने के लिए.

7. रामेश्वर- कामयाबी पाने के लिए.

8. नागेश्वर- आत्मा की शांति के लिए.

9. विश्वनाथ- सबसे श्रेष्ठ और शिव उपासना का सबसे बड़ा ज्योतिर्लिंग.

10. केदारनाथ- विद्या का वरदान पाने के लिए.

11. त्र्यम्बंकेश्वर- संतान प्राप्ति के लिए.

12. घ्रुश्नेश्वर- शत्रुओं से छुटकारा पाने के लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *