कानपुर
कानपुर महानगर में स्थित बर्रा आई ब्लॉक विश्व बैंक निवासी आधा दर्जन युवक अयोध्या राम मंदिर दर्शन के लिए गए थे सरयू नदी में नहाते समय तीन की डूब कर मौत हो गई बाकी घायल लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है कानपुर के रहने वाले युवकों की अयोध्या में सरयू नदी नहाते समय मौत हो जाने से तीनों युवकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक मृतक के
परिजनों ने बताया कि बीते दिन बर्रा विश्व बैंक से 6 युवक अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा हुए प्रभु श्री राम जी के दर्शन से पहले सभी युवा सरयू नदी में स्नान करने गए और स्नान करते समय एक युवक द्वारा सेल्फी खींचने के लिए सरयू नदी में कर रहे उधम के कारण हर्षित नाम के युवक का पैर स्लिप कर गया और वह डूबने लगा पास में ही स्नान कर रहे साथियों ने जब डूब रहे हर्षित को निकालने की कोशिश की तो रवि प्रांशु और शुभम भी डूबने लगे जिसके चलते अयोध्या के सरयू नदी पर मौजूद श्रद्धालियों ने बचाने की कोशिश की लेकिन युवकों को बचा नहीं सके जिससे रवि प्रांशु और शुभम की मौत हो गई तथा अन्य दो घायलों को उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं युवकों की अयोध्या में सरयू नदी पर मौत होने की सूचना जैसे ही कानपुर बर्रा इलाके में हुई तो क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल व्याप्त हो गया और आनंद-फानन में मृतक युवकों के परिजन अयोध्या पहुंचकर मामले का संज्ञान ले रहे हैं। घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही मृतक युगों के घर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दिए।