कानपुर
भारतीय जनता युवा मोर्चा उत्तर के जिलाध्यक्ष शिवांग मिश्र द्वारा शनिवार को इंडियन आईडल सीजन 14 के विजेता वैभव गुप्ता का विष्णुपुरी में जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान इंडियन आइडल विजेता वैभव गुप्ता ने शिवांग मिश्रा और उनके साथियों को धन्यवाद दिया। इसके साथ ही वैभव गुप्ता ने बाकी सब सपने होते हैं, अपने तो अपने होते हैं गीत भी गुनगुनाया। वहीं , वैभव गुप्ता ने लोकभारती डिजिटल से खास बातचीत में कहा कि, इंडियन आईडल का सफर बहुत ही कमाल रहा। उन्हें कानपुर के साथ पूरे देश का आशीर्वाद मिला। इसके साथ ही इंडियन आइडल के अन्य प्रतिभागियों के साथ उनका पारिवारिक रिश्ता भी बन गया है। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि, जी तोड़ मेहनत करें और अपने कानपुर और यूपी का नाम दुनिया मे रोशन करें।