आज सखी केंद्र द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह गांधी प्रतिमा फूल बाग में मनाया गया 1 बिलियन राइजिंग अभियान जो की 14 फरवरी से लगातार मनाया जा रहा था उसका आज समापन कार्यक्रम बहुत धूमधाम से मनाया गया 60 बस्तियां एवं क्षेत्र से लगभग 250 महिलाओं ने भागीदारी की उद्घाटन समारोह “अपना दिन हम मनाएं तो बड़ा मजा आए इस त्यौहार बनाएं”
“दरिया की कसम मौजों की कसम यह ताना-बाना बदलेगा तू खुद को बदल तू खुद को बदल तब ही तो जमाना बदलेगा” गीतों से हुआ सखी केंद्र की महामंत्री नीलम चतुर्वेदी जी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस क्यों मनाया जाता है कि इतिहास के ऊपर बताते हुए सभी महिला अधिकार रक्षक एवं लीडर्स के द्वारा लगातार बस्तियों में बेहतर कार्य और दूसरों की मदद करने के लिए तारीफ की उन्हें और बेहतर कार्य करने के लिए उनकी हौसला अफजाई की इसकी बात तमाम तरह के गेम्स मटकी फोड़, कुर्सी दौड़, चम्मच में नींबू रखकर दौड़ने का गेम, अंगूर गेम, गेलास गेम, डांस प्रतियोगिता आदि मैं लोगों ने काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया लगभग 52 लोगों ने फर्स्ट सेकंड थर्ड प्राइज जीते प्राइज में मोमेंटो साड़ी सूट कवर, गोल्ड मेडल दिए गए कार्यक्रम को प्राची त्रिपाठी अर्चना पांडे मायापुरी पुष्पा तिवारी प्रभावती माया सिंह किरण मीणा प्रताप कंचन आदि ने मिलकर आयोजित किया