एनसीसी बालिका मिनी मैराथन का सफल आयोजन

 

कानपुर, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में एनसीसी ग्रुप हैडक्वाटर कानपुर के तत्वाधान में तथा ब्रिगेडियर एसपीएस रौतेला ग्रुप कमांडर एनसीसी ग्रुप हैडक्वाटर कानपुर के मार्गदर्शन में 17 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी कानपुर द्वारा

बालिका मिनी मैराथन के तीसरे संस्करण का सफल आयोजन किया गयाl राइजिंग वूमेन राइजिंग नेशन* थीम के अंतर्गत मैराथन दौड़ का आयोजन कैंट तथा आसपास के एरिया में किया गयाl

एनसीसी बालिका कैडेट के मिनी मैराथन को करनल वेंकटेशन आर कमांडिंग ऑफिसर 17 अप गर्ल्स बटालियन द्वारा हरी झंडी देकर रवाना किया गयाl अधिक सीनियर एवं जूनियर विंग एनसीसी बालिका कैडेट्स एवं भूतपूर्व एनसीसी कैडेट, सिविल कर्मचारी एवं एनसीसी अधिकारियों ने भी दौड़ में हिस्सा लियाl5 किलोमीटर एवं 10 किलोमीटर वर्ग में विभिन्न विजेताओं को मुख्य अतिथि मोनिका रौतेला एवं सपोर्ट फाउंडेशन की अध्यक्षता ज्योति शुक्ला द्वारा पुरस्कृत किया गयाl

मुख्य अतिथि मोनिका रौतेला आर्मी ऑफिसर एसपीएस रौतेला ग्रुप कमांडर एनसीसी ग्रुप हैडक्वाटर कानपुर की पत्नी एवं आर्मी वाइब्स वेलफेयर एसोसिएशन की सक्रिय समिति मेंबर भी हैlसमिति का कार्य जवानों के परिवारों और महिलाओं की उचित देखरेख एवं शहीदों की विधवाओं उनके परिवारों किसका देखभाल का उत्तरदायित्व निभाते हैंl ज्योति शुक्ला समाजसेविका एवं अध्यक्ष सपोर्ट फाउंडेशन द्वारा बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा गया की बालिकाओं को आने वाले समय की चुनौतियों के लिए खुद को तैयार करना हैlइस अवसर पर कमांडिंग आफिसर कर्नल वेंकटेशन आरक्षी,प्रशासनिक अधिकारी मेजर भावना लोहानी सूबेदार खुशाल राजभर सूबेदार शैलेंद्र सिंह सूबेदार इलियासी एनसीसी अधिकारी पूनम सिंह दीपावली निगम, सेकंड ऑफिसर नीतू गॉड थर्ड ऑफिसर शैलजा रावत रीमती सरिता सोनकर,कुमारी रंजना लेफ्टिनेंट कनक शर्मा आदि मौजूद रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *