कानपुर
कानपुर के ग्वालटोली थाना अंतर्गत मिनी कण्ट्रोल द्वारा सूचना मिली कि ग्वालटोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत FM कॉलोनी मे एक मकान मे सिलिंडर मे आग लगी है जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुये 01 MFE मय यूनिट उक़्त घटना स्थल के लिए रवाना हुये व मौके पर जाकर देखा कि सिलिंडर मे आग जल रही थी मौके की संवेदनशीलता को देखते हुये त्वरित फायर यूनिट ने आवास मे प्रवेश किया व गीले कपड़े डालकर अति अल्प समय मे आग को पूर्ण रूप से बुझाया जिस से आस पास की बिल्डिंग को सुरक्षित किया गया जिसकी घटना स्थल पर उपस्थित लोगो ने तालियां बजाकर प्रशंसा की तदोपरान्त FS यूनिट FS करनलगंज उपस्थित हुये।