कानपुर
महानगर के थाना हरबंस मोहाल स्थित हुलागंज चौराहे पर भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में बीती 23 फरवरी को अज्ञात चोरों ने मंदिर से चोरी की घटना को अंजाम दिया था जिस पर पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र के जरिए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से चुराया हुआ लैपटॉप चांदी के सिक्के सहित अन्य सामान बरामद कर लिया है। जानकारी के मुताबिक डीपी श्रवण कुमार ने बताया कि बीती 23 फरवरी को हरबंस मोबाइल इलाके के हुलागंज में स्थित वेंकटेश्वर भगवान का मंदिर है और वहां पर विशेष पूजन अर्चना चल रही थी। साथी भोज का भी आयोजन था रात 2:00 बजे तक कार्यक्रम का आयोजन चल रहा था उसके बाद सूचना मिली पुलिस को कि सुबह 4:00 बजे मंदिर में चोरी हो गई है सूचना मिलते ही पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र के चलिए 390 कैमरा का अवलोकन कर रामू राठौर कोनाम के चोर को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से मंदिर के पंडित का लैपटॉप चांदी के सिक्के वह अन्य सामान बरामद कर लिया है पकड़े गए आरोपी रामू राठौर को पुलिस जेल भेज रही है।