जिलाधिकारी अपडेट 04 मार्च 2024 कानपुर नगर।
जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज जनपद के समस्त विभागों एवं समस्त विद्यालयों, विश्वविद्यालयों एवं सार्वजनिक उपक्रमों में’,जहाँ पर भी महिला कार्मिकों का नियोजन है, उन सभी को POSH एक्ट 2013 एवं विशाखा गाइड लाइंस से अवगत कराने के लिए सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया|
उक्त,कार्यशाला,में श्रीमतीसुभीगुप्ता ,अपर जिलाजज,श्री सूरजयादव अपर जिलाधिकारी(न्यायिक), श्री मनीष सोनकर,अपर पुलिस उपायुक्त एवं सुश्री तान्मा चावला काउन्सलर सहित समस्त विभागों के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यशाला में जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त विभागो के नामित नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए गए की यह एक्ट ऐसे सभी कार्यस्थलों में प्रभावी होगा जहा पर 10 से अधिक महिला कार्मिक कार्यरत है| उक्त सभी विभाग व् कार्यदाई संस्था द्वारा आंतरिक शिकायत समिति का posh एक्ट 2013 के तहत गठन करते हुए अपने अधिनिस्थो को विशाखा गाइल लाइन व् posh एक्ट से जागरूक कराया जाए |