विजय विश्व तिरंगा प्यारा झंडा ऊंचा रहे हमारा

 

कानपुर,विजय विश्व तिरंगा प्यारा झंडा ऊंचा रहे हमारा 4 मार्च 1924 आज ही के दिन श्याम लाल गुप्ता पार्षद द्वारा फूल बाग के ऐतिहासिक मैदान में लिखा गया था ।उक्त बात आज भाजपा क्षेत्र कार्यालय केशव पुरम में पार्षद श्याम लाल गुप्ता के चित्र पर माल्या अर्पण करने के साथ-साथ गोष्टी भी आयोजित की गई जिसमें वक्ताओं ने कहा कि इस गीत को गणेश शंकर विद्यार्थी के कहने पर लिखा गया था और इस गीत को मान्यता महात्मा गांधी ने हरिपुरा सम्मेलन में राष्ट्रगीत घोषित किया यह गीत लाल किले में भी गया गया और 1973 में पद्म श्री से अलंकृत किया गया था गांधी ने श्याम लाल गुप्ता को पार्षद की उपाधि दी थी ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र की उपाध्यक्ष अनीता गुप्ता पूनम द्विवेदी जिला अध्यक्ष कानपुर ग्रामीण दिनेश कुशवाहा अशोक मिश्र राष्ट्रीय लोकदल के पार्टी उपाध्यक्ष सुरेश गुप्ता मोहम्मद उस्मान बबलू पासवान संदीप बाजपेई पवन प्रताप सिंह अचल गुप्ता प्रेमनाथ बिश्नोई ज्ञान गुप्ता सौरभ गुप्ता अमर गुप्ता मोहम्मद इकराम हरिन सिंह भदोरिया आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *