कानपुर
कानपुर हटिया होली मेला(गंगा मेला) 30 मार्च को
आज कानपुर हटिया होली(गंगा मेला)महोत्सव कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल संरक्षक श्री मूल चन्द्र सेठ के नेतृत्व मे जिलाधिकारी कार्यालय मे *मुलाकात जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह जी को कानपुर हटिया होली मेला(गंगा मेला) महोत्सव कमेटी ने 30 मार्च 2024 को मनाया जायेगा* आयोजन मे आ रही सम्स्याओं के सम्बंधित एक ज्ञापन दिया।जिलाधिकारी महोदय ने सम्स्याओं का लिखित ज्ञापन लेकर नगर अयुक्त नगर निगम को अतिक्रमण व अन्य सम्स्याओं के सम्बन्धित विभाग के लिये आदेशित किया।
अगामी लोकसभा चुनाव जो प्रस्तावित हैं इस लिये होली व *गंगा मेले मे सुरक्षा व्यवस्था के लिये पुलिस कमिश्नर श्री अखिल जी,अपर पुलिस कमिश्नर श्री हरिश चन्द्र जी* से हटिया के ऐतिहासिक रज्जन बाबू पार्क के चारो तरफ अतिक्रमण कर रखा हैं अतिक्रमण हटवाने के लिये।होली मेले के आयोजन सम्बन्धित सुरक्षा व दिक्कतें के सम्बंध मे पत्र दिये है।और मागं कि होली से पूर्व 24 मार्च तक समस्याओं का समाधान किया जाये।
अपर पुलिस कमिश्नर ने कहा शिवरात्रि के बाद आयोजकों व सम्बन्धित विभागों के साथ बैठक कर समस्याओं का निदान कराया जायेगा।
प्रतिनिधि मंडल मे श्री मूल चन्द्र सेठ(संरक्षक) ज्ञानेन्द्र विश्नोई (अध्यक्ष) विनय सिहं (महामंत्री) सन्तोष बाजपेयी (एडवोकेट) मौजूद थे।