महादेव सत्ता अप मामले में गिरफ्तार गिरीश तालरेजा और सूरज चोखानी को लेकर ईडी की टीम रायपुर कोर्ट पहुंची। मामले की सुनवाई के लिए रविवार के दिन भी कोर्ट को खोला गया था।बता दें कि ईडी ने वेटिंग एप के मेंन ऑपरेटर सूरज को कोलकाता से और गिरीश को भोपाल से गिरफ्तार किया था। सीजेएम कोर्ट में पेश कर ईडी ने दोनों को डिमांड पर लेने का आवेदन लगाया है कोलकाता से गिरफ्तार सूरत चोखानी पर महादेव एप के सट्टेबाजी के पैसे को लेकर शेयर मार्केट में लगाने का आरोप है तो वहीं भोपाल से गिरफ्तार गिरीश तलरेजा पर सट्टेबाजी की कमाई को एप के प्रमोटर शुभम सोनी के साथ मिलकर कहीं खातों के जरिए रोटेट करने का आरोप लगा है
2024-03-04