कानपुर
11 मार्च से शुरू हो रहे रमजान के पाक माह को देखते हुए जमीयत उलमा उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष अमीनुल हक अब्दुल्ला कासमी ने कानपुर पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर ज्ञापन सोपा और क्षेत्र में साफ सफाई और जगह जगह खोदे गए गद्दे वा व्याप्त गंदगी को दूर करने की गुजारिश की।जमीयत उलमा उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष अमीनुल हक अब्दुल्ला कासमी का यह कहना है की रमजान मुसलमानों का पाक महीना होता है।इसमें मुसलमान मस्जिदों में जाकर नमाज पढ़ते है तरावी पढ़ने जाते है।जिसको लेकर कानून व्यवस्था बनाए रखे की गुजारिश की है।साथ शहरी अफ्तरी तरावी के समय बिजली भरपूर रहे।साथ ही मुसलमानो से अपील की है की इस पाक रमजान के महीने में 30 दिन रोज रखकर दिन भर भूखे रहते है।इस पवित्र माह में मुसलमान ऐसा कोई काम ना करे जिसमे देश और समाज की छवि धूमिल हो।यह महीना मुबारक भलाई,हमदर्दी,सब्र का महीना होता है।इस में सब्र बनाए रखे।साथ ही इस मुबारक महीने में कोई भी आर्जकतत्वो को आर्जकता फैलाने ना दिया जाए।