कानपुर
कानपुर के रामादेवी चौराहे पर लग रही सब्जी मंडी से बाधित हो रहे नेशनल हाइवे यातायात को दुरस्त करने के लिए नगर निगम ने फुटकर दुकानदारों को पूल के नीचे और थोक व्यापारियों के लिए रूमा क्षेत्र में स्थांतरित करने के उद्देश्य से आज पुल के नीचे 367 सब्जी दुकानदारों को पुल के नीचे दुकानें लगने का काम चल रहा था।लेकिन कुछ फुटकर दुकानदार जो सालो से मंडी में दुकान लगा रहे थे।उनको जगह नहीं मिली जिससे हंगामा शुरू कर दिया और उनका कहना है की नगर निगम से सेटिंग करके कुछ दुकानदारों ने नवीन सब्जी मंडी अपने नाम से जगह ऐकार्ट करा लिया और जो वर्षो से दुकान लगा रहे पुराने मंडी में उनको दर किनार कर दिया गया।जिसको लेकर हंगामा और बवाल कर दिया।हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे दुकानदारों को शांत कर अपनी निर्धारित जगह पर सब्जी दुकान लगाने की गुजारिश कर रहे है।