दिव्यांग जन सम्मेलन एवं समारोह का आयोजन भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ हुआ

 

कानपुर ,भारतीय जनता पार्टी दिव्यांग प्रकोष्ठ कानपुर महानगर द्वारा आयोजित दिव्यांग जन सम्मेलन एवं समारोह का आयोजन लक्ष्मी योग केंद्र शास्त्री नगर में भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ हुआ दिव्यांगजन सम्मेलन में विधायक सुरेंद्र मैथानी गोविंद नगर विधानसभा उत्तर प्रदेश भाजपा द्वारा किए जा रहे हैं कार्यों पर प्रकाश डालते हुए दिव्यांगजनों को संबोधन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने दिव्यांगजनों की चलन क्रिया में आ रही बाधा को देखते हुए संपूर्ण भारतवर्ष में जनपद स्तर पर उपकरण कृत्रिम अंग के शिविर लगाकर लाभान्वित कर समाज की मुख्य धारा में जोड़ने हेतु अभूतपूर्व कार्य किया है एवं प्रशिक्षण दिलाकर रोजगाररत कर स्वालंबी बनाया है केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी भी दी l नीलिमा कटिहार विधायक कल्याणपुर विधानसभा जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं दिव्यांग पेंशन योजना कृत्रिम अंग उपकरण योजना, शादी अनुदान योजना, दुकान निर्माण योजना, उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन में निशुल्क यात्रा, आसरा योजना में दिव्यांगजनों को निशुल्क आवास आदि योजनाओं से लाभान्वित कराया जा रहा है l प्रकाश पाल क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा कानपुर बुंदेलखंड, मा0 सत्यदेव पचौरी सांसद कानपुर, दीपू पांडे जिला अध्यक्ष भाजपा कानपुर उत्तर, जितेंद्र शर्मा महामंत्री भाजपा उत्तर, अनुपम जैन क्षेत्रीय सहसंयोजक कानपुर बुंदेलखंड भाजपा दिव्यांग प्रकोष्ठ, अरुण मिश्रा वरिष्ठ समाजसेवी, श्याम बिहारी त्रिपाठी, वात्सय त्रिपाठी मंडल अध्यक्ष लाजपत नगर, राघवेंद्र मिश्रा पूर्व पार्षद आदि ने अपने विचार रखें कार्यक्रम का संचालन हिरदेश सिंह जिला संयोजक दिव्यांग प्रकोष्ठ भाजपा कानपुर महानगर उत्तर ने किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हिरदेश सिंह, पीयूष सिंह, कन्हैया गुप्ता,संतोष गुप्ता,पंडित जगमोहन दीक्षित,रवि गुप्ता,अमित सिंह,नीरज प्रजापति, राम सेवक पाल, डालचंद, जितेंद्र सिंह,उपेंद्र,के एम द्विवेदी, राजू तोमर,पिंकी वर्मा, सीमा कुमारी, पिंकी शर्मा, रोमा शीला, आदि उपस्थित थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *