कानपुर
थाना ग्वालटोली के अंतर्गत लाल इमली के पास देसी शराब के ठेके के बगल जंगल में गोवंश की हत्या कर गौ मांस बेचते हैं कसाई ग्वालटोली पुलिस को कोई खबर नहीं मौके पर SPCA ALL INDIA की टीम और थाना ग्वालटोली को सूचना दिया गया मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स के साथ कानपुर कमिश्नर जी के साथ आल्हा अफसर भी उपस्थित रहे डॉक्टरों की टीम बुलाकर पोस्टमार्टम कराया गया और हिंदू रीति रिवाज के साथ भूमि पूजन कर गौ मां के मृतक शरीर को दफन करवाया गया और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त करवाई करने की मांग की गई मुख्य रूप से उपस्थित रहे शिवकुमार CHAIRMAN U.P
SPCA ALL INDIA
वीरू पासवान मंडल प्रभारी एसपीसीए ऑल इंडिया और पदाधिकारी गण व सदस्य आदि
शव को पोस्टमॉर्टम हेतु भेजा गया है व अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।