पुलिस ने स्टैंड करते हुए युवकों को दबोचा

 

 

कानपुर, पुलिस आयुक्त व संयुक्त पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल अपर पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल जोन कमिश्नरेट कानपुर नगर के कुशल निर्देशन व सहायक पुलिस आयुक्त सीसामऊ के कुशल नेतृत्व में कुछ अज्ञात कार चालकों के द्वारा अपनी-2 कारों से स्टंट करते हुए सड़क पर गाड़ियाँ लहराते व उतावलेपन से शोरगुल करते हुए तथा उपेक्षापूर्ण गाड़ी चलाते हुए जिससे आम जनमानस में जीवन संकट की स्थिति उत्पन्न हो गयी और लोग अपनी-2 जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे जिसके सन्दर्भ में पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार पुलिस टीम द्वारा उक्त पटित पटना के थाना चमनगंज कानपुर नगर पर पंजीकृत होकर पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित आरोपियों की पहचान व उनके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही तथा आरोपियों के बाहन की पहचान बरामदगी हेतु चार टीमें गठित की गयी। जिनके द्वारा 05 चार पहिया वाहनों की बरामदगी व कुल 104 नफर आरोपियों की गिरफ्तारी कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

बरामदगी यू०पी० 78 AZ 6089 मारूति स्विफ्ट रंग में यू०पी० 78 GK 8615 स्कारपियो रंग सफेद

यू०पी० 78 EL 5469 1-20 रंग लाल,यू०पी० 78 EW 49551-20 रंग लाल,यू०पी० 78 GY 7763 करुना रंग नीला गिरफ्तार अभियुक्तगणों का नाम पता मो० सुहेल पुत्र मो० इब्राहीम निवासी 103/205 क्मीरगंज थाना बजरिया कानपुर नगर उम्र 22 वर्ष,मो। नवील पुत्र मो० शकील निवासी 42/160 मेस्टन रोड थाना मूलगंज कानपुर नगर उम्र 19 वर्ष,मो० सेफ पुत्र जमालुददीन निवासी मान० 10 मीरपुर केन्ट बाना रेलबाजार कानपुर नगर उम्र 26 वर्ष,अल्तमश अहमद पुत्र सरफराज अहमद निवासी 100:10 कर्नलगंज कानपुर नगर उम्र 23 वर्ष कार्य करने वाली टीम, प्रभारी निरीक्षक चमनगंज मय टीम, प्रभारी निरीक्षक बजरिया मय टोम,प्रभारी निरीक्षक फजलगंज मय टीम, थाना प्रभारी नजीराबाद मय टीम, रही!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *